Sunday, October 3, 2010

बॉस का ब्लॉग ---------------अरशद अली

नाचीज़ को अरशद कहते हें..

कहियेगा मै पागल हो गया हूँ ..मगर नहीं साहब मुझे अपना परिचय देने दीजिये..

वही अरशद जिसका एक ब्लॉग है..अरशद के मन से....क्यों पहचाने की नहीं?

आप सोंच रहे होंगे बैठे बिठाए परिचय देने की क्या ज़रूरत पड़ गयी ..तो भाई साहब/बहनजी पिछले कई महीनो से मै गायब चल रहा था ...अब गायब क्यों चल रहा था ये जानना हो तो आगे की कुछ पोस्ट पढना होगा..और पोस्ट तो उसी की पढ़ी जाती है जिसका कोई परिचय हो....
रही बात गायब रहने की तो कम शब्दों में बतला देता हूँ ,29 अप्रैल को विवाह बंधन में बंध गया ..और विवाह ब्यस्त हो जाने का एक कारण होता है... पत्नी के आते हीं जिम्मेदारियों का बोझ आ जाता है ..ये बात तो कुछ हद तक ठीक है साथ-साथ विवाह होते हीं इन्सान इतना ब्यस्त हो जाता है की ब्लॉग के लिए टाइम निकल ले मुश्किल है ....मै उन सभी ब्लोगर में माफ़ी चाहूँगा जो ऐसे समय में भी पाठको के करीब रहे...मुझसे तो ये नहीं हो सका ....

मुझे पता है आप मुझे मेरे विवाह की बधाइयाँ ज़रूर देंगे..तो मै आपको ये भी बतलाता चलूँ की मुझे शिक्षा-रत्न सम्मान झारखण्ड बिधान सभा अध्यक्ष द्वारा 15 अगस्त 2010 को प्राप्त हुआ..(शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ) मेरी पत्नी के आने के बाद और मेरे विवाह का सबसे बड़ा गिफ्ट रहा....


तीन महीने के बाद ब्लॉग की दुनिया में आया तो रविजा दीदी,राजवंत दीदी के पुराने नए सभी पोस्ट को पढ़ा कुछ एक का टिपण्णी भी कर पाया ..एक बात जो सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो रविजा दीदी के रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर आये पोस्ट में मेरे नाम का होना था...कुछ समय के लिए मै मौन हो गया ..और मेरे आखों में दीदी के लिए बहुत सम्मान पानी के रूप में अपनी उपस्थिति बतला गया....मुझे दुःख:है तकनीकी कारणों से उन्हें कोई टिपण्णी नहीं दे सका ...

राजवंत दीदी जो लिखने में माहिर है..और हमेशा मै उनके सोंचने के स्टाइल का कायल हो जाता हूँ...सोंचता हूँ इतना बेहतर और गंभीर चिंतन वो कैसे कर लेतीं हें ..उनके लिखे सभी पोस्ट से बहुत कुछ सिखने को मिलता है.

राजवंत दीदी ने मेरे गायब रहने पर भी मुझे टिपण्णी देना नहीं भूली ...और मै उनका आभारी हूँ...उन्होंने हीं मुझे लिखते रहने का आदेश अपने पिछले टिपण्णी में दिया था और आज मै उनके हीं आदेश का पालन कर रहा हूँ



और अंत में मेरे बॉस के ब्लॉग का पता आपके लिए छोड़े जा रहा हूँ इसी आशा के साथ की आप उनके ब्लॉग पर जाकर उनका ब्लॉग की दुनिया में अविनंदन करेंगे ...उनके लिखने के शैली मेरी तरह आपको भी प्रभावित कर जाएगी.
http://rcppblog.blogspot.com

13 comments:

Bishnu ki Kalam se said...

A lots of thanks Arshad ji .Hope that
you and yours followers read my blog regularly.
www.rcppblog.blogspot.com

rashmi ravija said...

अरे वाह अरशद भाई.....भाभी ले आए और इतनी देर से खबर कर रहें हो..नॉट फेयर
पर चलो बताया तो सही..पर गुड़िया सी भाभी की एक तस्वीर तो लगाते.
राखी पर तुम्हे याद कैसे नहीं करती...पर जब पढ़ा...एक लाइन का मेल तो लिख देते...मुझे लगा...ब्लॉग्गिंग से एकदम दूर जा चुके हो..
पर छोडो वो सब...ढेरो मुबारकबाद शादी की और उस मिले सम्मान की भी
सूखी रहो..खूब तरक्की करो ...शुभकामनाएं

abhi said...

अरशद भाई, आपको बहुत बहुत बधाई शादी की :)
रश्मि दी तो अपनी भी "स्वीट" दी हैं...
उन्ही के ब्लॉग से इधर आना हुआ मेरा :)

RAJWANT RAJ said...

kya khbr sunai hai !
mubark , mubark , arshad bhai bhut bhut mubark . mai bta nhi skti mujhe kitni khushi hui hai .prmatma aap dono ko sare jhan ki khushiyo se nwaze , sukoon our kamyabi ki aap pr barish ho jisme aapka vaivahik jeevn sda srabor rhe .
our ha bhai ! apne vaqy ko turant durust kriye . shadi ke bad aap pr jimmedari nhi aai hai blki jimmedari batne wali jivan sngini aai hai . guru mantr de rhi hu , gath bandh lena abhi se hi , dono sda sukhi rhoge .
arshad , ye to shuruaat hai dekhna abhi to tumhe bhut sare smman milne hai .
ek bar fir tumhe our tumhare pure priwar ko bhut sari bdhbiyaan .

कुमार राधारमण said...

वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने की बधाई स्वीकार कीजिए। अभी ब्लॉगिंग थोड़ा कम ही रखिए क्योंकि यह बीवी से भी बड़ा नशा है!

संगीता पुरी said...

ब्‍लॉग जगत में पुनर्वापसी का स्‍वागत है .. फोटो की डिमांड तो सही है .. दोनो उपलब्धियों के लिए बहुत बधाई .. आने वाले जीवन में भी हर सुख सफलता की शुभकामनाएं !!

RAJWANT RAJ said...

kumar saheb ne bilkul shi frmaya hai bhai.

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति said...

aapko badahai... aur dhanyvaad mere blog me aap aaaye..

ab post padhi hai chaungi aap dono navvivahit yugal kee tasweer dikh jaaye... aap dono ko vaivahik jiwan khusiyo se bharpoor ho...

Akanksha Yadav said...

इत्ती बड़ी ख़ुशी...बधाई ही बधाई.

Urmi said...

आपकी टिपण्णी और हौसला अफ़जाही के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

पी.एस .भाकुनी said...

UTSUKTAVS AAJ AAPKE BLOG MAIN AANA HUA, ACHCHA LAGA,
DAMPTYJIVAN KI HARDIK BADHAI OR GOOD WISHES...........
THANKS

पी.एस .भाकुनी said...

UTSUKTAVS AAJ AAPKE BLOG MAIN AANA HUA, ACHCHA LAGA,
DAMPTYJIVAN KI HARDIK BADHAI OR GOOD WISHES...........
THANKS

दीपक बाबा said...

कई लोग लड्डू खाने शादी के बाद देर से आते हैं - उन्ही में से हमको एक जान कर - दांपत्य जीवन की शुभकामनाये स्वीकार करिएँ.........

आप दोनों को शुभाशीष........

जय राम जी की.