Monday, August 29, 2022

मेरी जिन्दगी

 एक कलम लो और कागज पर एक सीधी लकीर खींच दो।

नीचे लिख दो मेरी जिंदगी.....

उस सीधी लाइन के


पहले छोर को थोडा गाढ़ा बिन्दु कर दो

और निचे दर्ज कर दो

अपने जन्म की तारिख।

लकीर के अन्तिम छोर को हल्का रहने दो और कुछ लागतार बिंदू  डाल दो .....कुछ इस तरह।

अब बीच के भाग पर नज़र गड़ा कर एक सवाल पुछो खुद से....

क्या इसके अलावा भी जिंदगी का कोई ढंग या रंग तुमने देखा है ?

जिंदगी सरल और सत्य है,एक सीधी लकीर के जैसी  बाकी सब कुछ बनावटी है।

जिंदगी को सरल ही रहने दो और किरदार को आईना।

खामखा,जिंदगी को ताबीज मत पहनाओ।

लंबी उम्र की दुआ अम्मा कर देगी और अब्बू जिंदगी के लकीर को आसान बनाए रखेंगे।

तुम बस दुआ करो।

सीधी जिंदगी लंबी दिखेगी और बहुत आसन भी।

ऐसे भी जिंदगी आसान है खुदा का इस पर एहसान है।

एक कलम लो और कागज़ पर खिंच दो एक सीधी लकीर....

और निचे लिख दो "मेरी जिन्दगी"

अरशद अली

बोकारो इस्पात नगर

4 comments:

Anonymous said...

Thoughtful

कविता रावत said...

जिंदगी को सरल ही रहने दो और किरदार को आईना।
खामखा,जिंदगी को ताबीज मत पहनाओ।
..सही बात

Arshad Ali said...

शुक्रिया बहुत शुक्रिया

Arshad Ali said...

धन्यवाद दीदी