Friday, March 14, 2014

गाड़ी सड़क पर दौड़ते हुए निकल जायेगी …………… अरशद अली



गाड़ी सड़क पर दौड़ते हुए निकल जायेगी
सड़क नेह लगा लेगा उस गाड़ी से
सड़क को नाज़ रहेगा अपने ऊपर से  गुजरे गाड़ी पर
गाड़ी शर्मिंदा रहेगी  सड़क पर
उसने कई सड़कों से गुज़ारा है खुद को
 और तुलनात्मक अध्ययन में
सड़क कि कई खामियां दिख जायेगी

गाड़ी आगे निकलते हुए सड़क पर आरोप
जड़ देगी और सड़क आहात हो जायेगा
गाड़ी का क्या है उसे कई और मोड़ मिलेंगे
कई और मज़िल

और सड़क इंतज़ार करेगा गाड़ी का
तड़पेगा मचलेगा
उसके याद में खोया रहेगा
बीते समय को सहेजेगा
यादों से बात करेगा
और गाड़ी के इंतजार मे
हमेशा वहीँ पड़ा रहेगा …

2 comments:

आकाश सिंह said...

Gadi aur sadak ke bich aantarik dukhad bhav ko prakat karne ke liye aabhar....

Bhavpurn rachna ki prastuti ke liye aabhar...

आकाश सिंह said...

Gadi aur sadak ke bich aantarik dukhad bhav ko prakat karne ke liye aabhar....

Bhavpurn rachna ki prastuti ke liye aabhar...